खाजूवाला मण्डी में दिनों दिन बढ़ता जा रहा है निराश्रित पशुओं का आतंक, आज फिर एक व्यक्ति हुआ घायल

खाजूवाला, खाजूवाला मण्डी में निराश्रित पशुओं के आतंक बढ़ता जा रहा है। जिससे आमजन को परेशानी हो रही है। आवारा पशुओं की वजह से ही गत दिनों पूर्व एक व्यक्ति की जान भी चली गई। वहीं जिसको लेकर आम ग्रामीणों द्वारा बार-बार मांग उठाई जा रही है कि निराश्रित पशुओं के लिए ग्राम पंचायत व प्रशासन अन्यत्र व्यवस्था करें। शुक्रवार को को इन पशुओं की चपेट में आने से एक व्यक्ति फिर से घायल हो गया।
खाजूवाला मण्डी के वार्ड नम्बर 20 निवासी प्रेम सिंह शुक्रवार को निराश्रित पशुओं की लड़ाई के दौरान घायल हो गए। इन पशुओं का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। अब प्रशासन को चाहिए कि वह ग्राम पंचायत के सहयोग से इन पशुओं को गौ-शाला या सुरक्षित स्थान पर पहुंचाएं। उपखण्ड अधिकारी ने इस सन्दर्भ में ग्राम पंचायत को 7 अप्रेल को पत्र जारी कर निराश्रित पशुओं गौ-शालाओं में छुड़वाने के निर्देश भी दिए थे। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ऐसे में उपखण्ड अधिकारी के आदेशों की अवहेलना भी हो रही है। खाजूवाला मण्डी में निराश्रित पशुआं की संख्या काफी ज्यादा है। जिसके कारण आए दिन हादसे होते जा रहे है। शुक्रवार को घायल हुए प्रेम सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में घायल अवस्था में लाया गया जहां से उसे बीकानेर भेज दिया गया। प्रेम सिंह के हाथ पर चोट लगने की सूचना है।