











खाजूवाला, खाजूवाला खाद्य व्यापार संघ ने अतिरिक्त कलेक्टर एवं सचिव मण्डी विकास समिति से मिलकर खाजूवाला मण्डी में आवसीय भूखण्डों के आबाद करवाने एवं मण्डी विकास समिति के नियम लागू करने को लेकर ज्ञापन दिया गया है।
अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई है कि विभाग द्वारा स्थानीय नागरिकों को आवासीय सुविधा देकर आवासीय भुखण्ड बेचे थे। उन भुखण्डों को विभागीय नियमों की पालना न करते हुए आवासीय उपयोग न लेकर कुछ प्रभावशाली लोग भुखण्डों को व्यावसाय जरिया बना रखा है। जिसकी जाँच कर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।

 
 