











ट्रक ने कार को 20 मीटर तक घसीटा, नशे में धुत कार सवार 3 युवक हिरासत में
शहर के अटलबन्द थाना इलाके में एक ट्रक और एक कार आपस में भिड़ गए। कार में तीन युवक सवार थे, जिन्होंने शराब पी हुई थी। घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं तीनों युवक नशे में थे, जो वहीं खड़े रहे। घटना के बाद आगरा- जयपुर नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने कार सवार तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार काफी स्पीड में थी। कार में तीन युवक सवार थे। उन्होंने ट्रक के सामने से काफी स्पीड में कार को निकालने की कोशिश की, लेकिन कार नहीं निकल पाई।
दूसरी तरफ से ट्रक भी काफी स्पीड में था। ट्रक सीधा कार में जा घुसा। ड्राइवर ने ट्रक के काफी ब्रेक मारे। जैसे ही कार डिवाइडर से लगी तो, कार और ट्रक रुक गए। ट्रक ने कार को करीब 20 मीटर तक घसीटा। गनीमत यह रही कि, इतनी बड़ी घटना में कोई घायल नहीं हुआ। कार ड्राइवर समेत तीनों युवक नशे में थे। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया। साथ ही ट्रक और कार को जब्त कर लिया।

 
 