खाजूवाला पुलिस थाने के सामने पूरे दिन चला धरना प्रदर्शन, कई दौर की वार्ता विफल होने के बाद शाम को बनी सहमति। देखे वीडियो…


युवती के शव का परिवार जनों की उपस्थिति में करवाया गया पोस्ट मार्टम

खाजूवाला, खाजूवाला में युवती के साथ सामुहिक बलात्कार कर हत्या करने के मामले में बुधवार को दूसरे दिन पूरे दिन हंगामा होते रहे। वहीं कई राजनीतिक नेताओं के पहुंचने के बाद अलग-अलग दौर की वार्ताएं हुई। जिसमें अंत में शाम को वार्ता सफल हुई। जिसके बाद पुलिस की टीम व परिजनों की मौजूदगी में युवती के शव का पोस्ट मार्र्टम करवाया गया। बुधवार को बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश पासवान, एसपी तेजस्विनी गौतम, एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक कुमार, एडिशनल एस पी सुनील कुमार सहित खाजूवाला, पूगल, दंतौर, छतरगढ़ थानाधिकारी सहित अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा। परिजनों व नेताओं की सुबह पहली वार्ता एडिशनल एस पी सुनील कुमार के साथ करणी माता मंदिर में वार्ता हुई जो विफल रही। उसके बाद आईजी ओमप्रकाश व एसपी तेजस्विनी गौतम के साथ सीएलजी भवन में वार्ता हुई वो भी विफल रही। उसके बाद पूरे दिन वार्ताओं का दौर चलता रहा। प्रदर्शन होते रहे। कई नए नेता भी प्रदर्शन में पहुंचे और शाम को अन्त में समझौता हो गया। जिसके बाद परिजनों की सहमति से युवती के शव का पोस्ट मार्टम करवाया गया। पुलिस थाने के सामने पूर्व विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष देहात जालम सिंह भाटी के नेतृत्व में धरना दिया गया।

पुलिस थाने के मुख्य दरवाजे पर महिलाएं पुलिस के सामने रोष जताते हुए

पूरे दिन चला वार्ताओं का दौर:-
सुबह परिजनों व नेताओं की वार्ता एडिशन एसपी सुनील कुमार के साथ करणी माता मंदिर में हुई। जिसमें दो बिन्दूओ पर सहमति बनी लेकिन बाकी बिन्दूओं पर सहमति नहीं बनने पर वार्ता विफल हो गई। जिसके बाद आईजी ओमप्रकाश व एसपी तेजस्विनी गौतम के साथ परिजनों व नेताओं की बैठक सीएलजी भवन में वार्ता हुई। वार्ता काफी देर चली। लेकिन परिजनों की मांग अनुसार सहमति नहीं बनने से परिजन व नेता बैठक छोडक़र बाहर धरना स्थल पर चले गए। उसके बाद फिर से पुलिस थाने में वार्ताओं का दौर चलता रहा। वहीं शाम को पुलिस व परिजनों की बैठक हुई जिसमें परिजनों ने सहमति जताते हुए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए। जिसके बाद एक बार फिर से थाने के सामने बैठे लोगों में रोष देखने को मिला

खाजूवाला पुलिस थाने में सीएलजी भवन में IG ओमप्रकाश व SP तेजस्विनी गौतम के साथ वार्ता में उपस्थित लोग।

दिन भर चलता रहा प्रदर्शन:-
परिजनों व नेताओं के नेतृत्व में पुलिस थाने के सामने टैंण्ट लगाकर धरना दिया गया। पहली वार्ता विफल होने के बाद कांग्रेस नेता सीताराम नायक के नेतृत्व में प्रदर्शन कारियों ने पूरे बाजार में घुमकर बाजार बन्द करने की अपील की वहीं पुलिस थाना के सामने आकर प्रदर्शन किया। यहां पुलिस प्रशासन मुरर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। इसके फिर दोपहर में प्रदर्शनकारियों व आरएलपी नेता विजयपाल बेनीवाल, कांग्रेस के सीताराम नायक व अनुपगढ़ विधायक संतोष बावरी के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया तथा बाजार में मार्च निकालकर फिर से व्यापारियों से बाजार बन्द करने की अपील की। इसके बाद पुलिस थाने के गेट पर ही प्रदर्शनकारी बैठ गए। नारे बाजी होती रही।

खाजूवाला के मुख्य चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए लोग।

पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग:-
पुलिस थाने के मुख्य द्वार पर बैठे प्रदर्शन कारियों में से महिलाएं एक बार के लिए अन्दर घुसने का प्रयास किया तो यहां तैनात पुलिस ने उन्हे खदेड़ा। वहीं बीच-बीच में प्रदर्शन उग्र होने की स्थिति में भारी पुलिस बल गेट पर तैनात रहा।

यह थी मुख्य मांगे:-
परिजनों ने पुलिस को मांग दिया। जिसमें मांग की कि इस मामले के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए, सम्पूर्ण मामले का पुलिस खुलासा करे, पीडित परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए 1 करोड़ रुपए दिया जावे, परिजनों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जावे, उक्त मामले की जाँच कर सीबीआई से करवाई जावे, मेडिकल जाँच के लिए गाईनों की स्पेशल बॉर्ड का गठन किया जावे, जघन्य अपराध में खाजूवाला पुलिस थाना सस्पेन्ड हो क्योंकि मुख्य आरोपी को संरक्षक देने में हाथ है, मुख्य आरोपियों में पुलिस कांस्टेबलों को बर्खास्त कर हरवालात में डाला जाए, पूर्व सीआई अरविन्द्र सिंह शेखावत द्वारा इस घटना से पूर्व लडक़ी के पिता को गिरफ्तारी कर प्रताडि़त किया गया था पूर्व सीआई को निलम्बित किया जाए। आरोपियों की कॉलडिटेल व वाट्सअप व एस.एम.एस. चेट डिटेल निकाली जावे, आरोपी दिनेश बिश्नोई, कॉस्टेबल भागीरथ, कॉस्टेबल मनोज की आपस में हुई वार्तालाप की कॉल डिटेल व एस.एम.एस. व वाटï्सअप चेटिंग उपलब्ध करवाई जावे।

प्रदर्शन के दौरान महिलाओ की तबियत बिगड़ने पर सीएचसी में उपचार करते हुए चिकित्सक।

परिजनों की बिगड़ी तबियत:-
बुधवार को पुलिस थाने के सामने चल रहे प्रदर्शन के दौरान मृतका की माँ व एक अन्य महिला रिस्तेदार की तबियत बिगड़ गई। जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया। यहां उनका उपचार करवाया गया। तबियत खराब होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी सीएचसी पहुंची।

यह बनी सहमति:-
परिजनों व पुलिस के बीच शाम को हुई वार्ता के बाद लिखित समझौता हुआ। जिसमें परिवार के एक व्यक्ति को उसकी योग्यता अनुसार नगरपालिका में संविदा नौकरी दी जाएगी, परिवार जनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी, मामले की जाँच के लिए एसआईटी से करवाई जाएगी, मामले में दौषी पाए जाने पर पुलिस कॉस्टेबल को बर्खास्त कर गिरफ्तारी की जाएगी, 3 साल से इस थाने में ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवान व अधिकारी को लिस्ट बनाकर लाईन में भेजा जाएगा।

ये नेता रहे उपस्थित:-
बुधवार को धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल, भाजपा देहत जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, अनुपगढ़ विधायक संतोष बावरी, माधोसिंह भाटी, अनुसूचित जाति भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, कुन्दन सिंह राठौड़, मांगीलाल मेघवाल, रवि शेखर, भोजराज मेघवाल, सतपाल नायक, जगविन्द्र सिंह, कांग्रेस के सीताराम नायक, ओमप्रकाश मेघवाल, रामकुमार, सहीराम मेघवाल, आरएलपी नेता विजयपाल बेनीवाल सहित दर्जनों नेता उपस्थित रहे।