पत्नी ने बॉयफ्रेंड से करवाया था पति का मर्डर, गंडासे से काटी थी गर्दन, लोकेशन बताई
राजसमंद में 8 दिन पहले पुलिया पर युवक की लाश मिली थी। गर्दन को बेरहमी से काटा गया था। युवक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड से करवाई थी। पत्नी ने ही बॉयफ्रेंड को पति की लोकेशन बताई थी। बॉयफ्रेंड के पास पैसे नहीं थे तो पत्नी ने उसे ऑनलाइन 28 हजार रुपए भी दिए थे। बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका के पति को मारने के लिए 600 रुपए में गंडासा खरीदा था। युवक की बाइक को पहले कार से टक्कर मारी थी। इसके बाद भी वह नहीं मरा तो गंडासे से ताबड़तोड़ वार कर गर्दन काट दी। पुलिस ने बुधवार को पत्नी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बॉयफ्रेंड और उसके 2 साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। 24 जून को दोपहर एक बजे भीलवाड़ा मार्ग पर कांकरोली से कुछ दूरी पर प्रतापपुरा पुलिया पर लहूलुहान हालत में एक युवक का शव मिला था। युवक की गर्दन काटकर हत्या की गई थी। एसपी मनीष त्रिपाठी समेत कांकरोली पुलिस थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा था। युवक की पहचान शेर सिंह (35) पुत्र जोध सिंह राजपूत निवासी खाखरमाला पुलिस थाना आमेट के रूप में हुई थी। FSL टीम ने मौके से सबूत जुटाए। घटना स्थल के पास खड़ी युवक की बाइक भी जब्त कर ली गई थी।