युवक ने भाई को फोन कर कहा-मैंने जहर खा लिया, 1 घंटे बाद मिली लाश
एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। रेलवे ट्रैक के पास उसका शव पड़ा मिला। मरने से पहले उसने बड़े भाई को कॉल कर कहा- मैंने जहर खा लिया है, मरने जा रहा हूं। परिजनों ने आरोप लगाया कि सांगानेर सदर थाने के ड्यूटी ऑफिसर ने उसे ढूंढने में मदद नहीं की। फिर बोला- मर जाए तब आ जाना पोस्टमॉर्टम करवा देंगे। मामला शुक्रवार दोपहर का मुहाना इलाके का है। जीआरपी थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस युवक के सुसाइड करने के कारणों का पता लगाने में जुटी है। SHO (जीआरपी थाना) अरुण चौधरी ने बताया- सांगानेर सदर के गोविंदपुरा निवासी रवि नामा (26) ने सुसाइड किया है। वह फाइनेंस एजेंट का काम करता था। पिता की मौत के बाद तीनों भाई एक साथ ही रहते थे। सुबह करीब 7 बजे वह बाइक लेकर घर से अपने काम पर निकला था। दोपहर करीब 1:30 बजे रवि ने अपने बड़े भाई गणेश को कॉल कर कहा- मैंने जहर खा लिया है, मरने जा रहा हूं। मैं सब छोड़कर जा रहा हूं। इसके बाद रवि ने कॉल काट दिया। रवि से बात करने के लिए गणेश ने बार-बार कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। परिवार के सदस्यों को कॉल कर गणेश ने रवि के बारे में बताया तो परिजन और रिश्तेदार सभी उसकी तलाश में जुट गए।

