rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बाइक पर जा रहा युवक पशु से टकराकर गिरा, मौके पर ही दम तोड़ा

बीकानेर। नापासर क्षेत्र में एक बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई। ये युवक अपनी बाइक पर जा रहा था कि रास्ते में एक पशु से टकरा गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया था। नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि घटना रविवार रात करीब दस बजे की है। जब नापासर–गुसाईसर सड़क पर ये दर्दनाक हादसा हो गया। सिंथल निवासी गोपी नायक उम्र 22 साल अपनी मोटरसाइकिल से नापासर से गुसाईसर की ओर जा रहा था। इस दौरान अचानक सड़क पर आए एक पशु से टकरा गया और गंभीर रूप से गिर पड़ा। गिरते ही युवक अचेत हो गया। राहगीरों ने उसे संभाला लेकिन होश नहीं आया। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही नापासर थाने के एएसआई कविंद्र कुमार पुलिस जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे और घायल युवक को नापासर हॉस्पिटल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को नापासर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।