












पूगल, पूगल थाना अंतर्गत रमई फांटा के पास बीती रात दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद शनिवार को मृतक के पिता ने पूगल थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार मृतक के पिता कैलाश मेघवाल ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका पुत्र गणेश उम्र 21 वर्ष निवासी बदरासर शुक्रवार रात्रि को आरडी 682 की ओर से पूगल आ रहा था। तभी रमई फांटा के पास पीछे से आ रही स्विफ्ट कार ने उसे टक्कर मार दी। जिस पर गणेश की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार टक्कर मारने के बाद कार पेड़ों से टकराती हुई पलट गई तथा कार सवार मौके से फरार हो गए। वही मोटरसाइकिल में आग लग गई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। वही मामले की जांच की जा रही है।

