











बीकानेर: ससुराल आए युवक की अचानक तबीयत बिगड़ी, हुई मौत
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां अपने ससुराल आए एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय मुकेश पुत्र त्रिलोकचंद नाई निवासी डूंगरबालाजी, गोपालपुरा रविवार को अपने ससुराल इंदपालसर स्थित ससुर ज्ञानीराम नाई के घर आया था। बताया जा रहा है कि यहां अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने उसे तुरंत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। घटना से परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है। सोमवार सुबह परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी। हैड कांस्टेबल देवाराम ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

