बीकानेर: इस बेकरी की दुकान पर युवक को धक्का देकर गिराया, दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया
बीकानेर। बेकरी की दुकान पर युवक को धक्का देकर गिराने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार आड़सर बास निवासी चंद्रप्रकाश पुत्र गजराज नाई ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई संजय 1 जून को दोपहर करीब 3 बजे बाजार गया व रानी बाजार में गाड़ी रोककर एक डेयरी से दही लेने गया। सामने स्थित बेकरी के दुकानदार रविंद्रसिंह पुरोहित निवासी तोलियासर व अन्य दो तीन जनों ने उसे गाड़ी आगे ले जाने के लिए कहा। तब उसके भाई ने गाड़ी को आगे खड़ा कर, उसी बेकरी की दुकान से पिज़्ज़ा लेने गया, तो आरोपियों ने गालियां देते हुए जानलेवा हमला करने की नीयत से उसके भाई को दुकान की सीढ़ियों से धक्का दे दिया, जिससे उसके भाई का सिर सीढ़ियों से टकराया व उसे गंभीर चोट लगी। घायल को उपजिला अस्पताल से पीबीएम रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीकानेर: इस बेकरी की दुकान पर युवक को धक्का देकर गिराया, दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया
