R. खबर, पूगल। पूगल थाने में मुख्तयार खान पुत्र नत्थूखान निवासी 682 आरडी ने विनोद कुमार पुत्र बीरबलराम नायक निवासी 06 डीडी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने रविवार रात ढाई बजे पुलिस की नाकाबंदी तोडक़र अपनी गाड़ी को वापस घुमाया। जिससे प्रार्थी की गाड़ी के टक्कर लगने से टायर फट गया व गाड़ी का नुकसान हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मनोहरसिंह को दी है।