बीकानेर में घर से एक करोड़ के गहने- कैश चोरी, दूसरे घर के मुहूर्त में गया हुआ था परिवार

बीकानेर में गुरुवार देर रात करीब 3 बजे चोर एक घर से करीब एक करोड़ रुपए के गहनों के साथ कैश भी ले गए। घर के सभी लोग एक दूसरे घर के मुहूर्त में गए हुए थे। इसी बीच दीवार कूद कर चोर घर में घुसा और सामान लेकर भाग निकला। नयाशहर थानाधिकारी कविता पूनिया ने बताया कि मामले में आरोपी युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। अशोक पुरोहित ने एफआईआर में बताया- उसके बेटे ने अपने मोबाइल में घर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे थे। तभी घर का मेन गेट खुला पाया गया। इस पर सभी लोग दौड़ते हुए घर आए, जहां सारा सामान बिखरा हुआ था। खासकर, सोने चांदी के जेवरात वाली अलमारी भी खुली थी।