बीकानेर: सूटकेश का ताला तोडक़र सोने-चांदी के जेवरात चुराए, मामला दर्ज
बीकानेर. चोरी का एक मामला नोखा थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी करणीसिंह राजपूत, निवासी चरकड़ा ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि २ और ३ अगसत के बीच में उनके घर से कोई अज्ञात चोर अलमारी और सूटकेश का ताला तोडक़र सोने-चांदी केजेवरात चोरी कर ले गया।