व्यास कॉलोनी में चोरों की सेंध, नकदी-जेवरात चोरी

व्यास कॉलोनी में चोरों की सेंध, नकदी-जेवरात चोरी

बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी में बुधवार की देर रात हुई चोरी की बड़ी वारदात में चोर बंद मकान के ताले तोड़कर नगदी और जेवरात ले गए। कॉलोनी के 7 सी 25 नंबर मकान में हुई चोरी की इस घटना पर मालिक संजय अरोड़ा ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि बुधवार की रात हम परिवार को लोग हॉस्पिटल गये हुए थे,इसी दौरान मकान के ताले तोडक़र घुसे चोर कमरों में रखी अलमारी से चांदी के जेवरात और दस हजार नगदी पार कर ले गये। चोरी की यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों का सुराग जुटाने में लगी है। बताया जा रहा है कि कॉलोनी के सात नंबर सेक्टर में बुधवार की रात चार मकानों में चोरी की वारदात हुई है। फिलहाल सिर्फ दो मकान मालिकों की ओर से रिपोर्ट दी गई है।