बीकानेर शहर में चोरों के हौसलें बुलंद आरएएस अधिकारी के घर में चोरी

बीकानेर शहर में चोरों के हौसलें बुलंद आरएएस अधिकारी के घर में चोरी
बीकानेर। बीकानेर शहर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला आएएस अधिकारी और रजिस्ट्रार रचना भाटिया के सरकारी आवास का है, जहां चोरों ने नगदी, सोने-चांदी के जेवरात समेत करीब 5 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोरों की हिम्मत का आलम यह था कि उन्होंने बाथरूम के नल तक को नहीं छोड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। बढ़ती चोरी की घटनाओं ने न केवल आम जनता बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों को भी चिंता में डाल दिया है। पुलिस का कहना है कि चोरों का जल्द ही पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।
शहर में लगातार बढ़ रही इन घटनाओं से लोग दहशत में हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।