फिल्मी स्टाइल में सेंधमारी, बदमाश ले उड़े डेढ़ करोड़ के गहने

फिल्मी स्टाइल में सेंधमारी, बदमाश ले उड़े डेढ़ करोड़ के गहने

राजधानी जयपुर के माणक चौक थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक ज्वैलरी कारखाने में फिल्मी अंदाज़ में सेंधमारी हुई। नकाबपोश चोरों ने एक फैक्ट्री से महज 6 मिनट में करीब डेढ़ करोड़ रुपये के सोने-हीरे के आभूषण चुरा लिए। घटना चौड़ा रास्ता इलाके की है, जहां चोर रस्सी के सहारे पास की बिल्डिंग से नीचे उतरकर चौथी मंजिल पर स्थित कारखाने में घुसे।

पुलिस के अनुसार पीड़ित अंकित खंडेलवाल निवासी पृथ्वीराज रोड, अशोक नगर ने रिपोर्ट दी है। उनका कारखाना सीताराम रत्नकोष भवन, नानाजी की गली, चौड़ा रास्ता में स्थित है। उन्होंने बताया कि कारखाने में बने कार्यालय में तैयार सोने के जेवर, डायमंड सेट और कीमती डिब्बों में रखा माल रखा था, जो चोरी हो गया है।