rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला में दिनदहाड़े दो घरों में चोरी, डेढ़ लाख नकद व जेवरात ले गए चोर

R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला, नगरपालिका क्षेत्र खाजूवाला के वार्ड नं. 5 स्थित पंचारियां कॉलोनी में शनिवार दोपहर चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग तीन बजे के आसपास चोरों ने सूने घरों में घुसकर करीब डेढ़ लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए।

पीड़ित कृष्ण कुमार पारीक एवं देवी लाल ने बताया कि चोर घर में रखे नकद रुपये और जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना के समय दोनों ही परिवार किसी जरूरी कार्य से बाहर गए हुए थे। पड़ोसियों ने घरों के दरवाजे खुले और सामान बिखरा हुआ देखा तो तत्काल मकान मालिकों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस एएसआई रावताराम टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है।