खाजूवाला, सिंचाई पानी के मुद्दे पर एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। चार में से दो समूह सिंचाई पानी को लेकर फिर आग सुलगती दिखाई दे रही है। पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने खाजूवाला पहुंचकर किसानों से वार्ता की। चार में से दो समूह सिंचाई पानी की मांग को लेकर डॉ. मेघवाल बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन से वार्ता भी कर चुके हैं। मेघवाल ने कहा कि राजस्थान के हिस्से का पूरा पानी बीबीएमबी से लिया जा रहा है। जबकि किसानों को तीन में से एक समूह पानी देकर गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह से भी फोन पर वार्ता की और बीबीएमबी से पानी बढाकर किसानों को पूरा पानी दिलवाने का आग्रह भी किया। गौरतलब है कि इस समय इंदिरा गांधी नहर में 9450 क्यूसेक पानी चल रहा है। जबकि 7750 क्यूसेक में भी तीन में से एक समूह चलाया जा सकता है। यदि 1000 क्यूसेक पानी अतिरिक्त दे दिया जाता है तो नहरों में चार में से दो समुह सिंचाई पानी चल सकता है। इस मुद्दे को लेकर अब राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस मौके पर लाजपत थोरी, प्रशांत सियाग, हंसराज मंडा, महेंद्र थापन, रामचंद्र गोदारा, देवीलाल सहित बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद रहे।
खाजूवाला क्षेत्र में सिंचाई पानी को लेकर 4 में से 2 समूह पानी चलाने की उठ रही मांग
