rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

राजस्थान में गर्मी में इतने लाख यूनिट बिजली की कमी की आशंका, अफसरों की फूली सांसें, सीएम ने दिया सख्त आदेश, जानें पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा गर्मी में पावर मैनेजमेंट (बिजली प्रबंधन) को लेकर ऊर्जा विकास निगम से लेकर ऊर्जा विभाग तक की सांस फूली हुई है। जानकारी के अनुसार बिजली कटौती की नौबत नहीं आने के मुख्यमंत्री भजनलाल के निर्देश के बाद पूरा महकमा अप्रैल से जून तक बिजली प्रबंधन में जुट गया है। अफसरों ने आशंका जताई है कि इस दौरान करीब 240 लाख यूनिट बिजली की कमी रह सकती है। विशेष रूप से सुबह और शाम को पीक ऑवर के 7 घंटे में दिक्कत आ सकती है। डिमांड और उपलब्धता के गेप को पूरा करने के लिए शॉर्ट टर्म निविदा और एक्सचेंज के जरिए बिजली खरीदी जाएगी। हालांकि, इसमें अधिक रेट पर बिजली मिलने की आशंका बनी रहेगी। पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष 7 से 8 प्रतिशत बिजली खपत ज्यादा रह सकती है। हालांकि, खुद सीएम भजनलाल कह चुके हैं कि वे अतिरिक्त बिजली के लिए केन्द्र सरकार से बात करेंगे।

यहां राहत का दावा:-

1- पिछले वर्ष बैंकिंग (उधार की बिजली चुकाना) के चलते गर्मी सीजन में उत्तर प्रदेश को 1000 मेगावाट बिजली दी गई, जो इस बार नहीं देनी पड़ेगी। इसके अतिरिक्त बिजली प्रबंधन से जोड़ रहे।

2- राज्य विद्युत उत्पादन निगम से इस बार 6000 मेगावाट से ज्यादा बिजली लेंगे। जबकि, पिछले वर्ष तक इनके थर्मल प्लांट से 5000 से 5500 मेगावाट तक ही बिजली मिलती रही।