खाजूवाला, सरहद पर बसे गांव अल्लादीन में इस कड़ाके की ठंड में भी पेयजल की डिग्गियां खाली पड़ी है। 25 मार्च 2021 से प्रस्तावित 70 दिन तक नहर बंदी में इस गांव को मूलभूत आवश्यकता पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ सकता है।
गत 5 माह पहले गांव में बड़ी एक डिग्गी व फिल्टर प्लांट का निर्माण हुआ। परंतु उसमें पेयजल पूर्ति हेतू लगने वाली पाइप लाइन आज भी अधूरी पड़ी है। लगभग साठ लाख रूपयों की लागत से निर्मित यह डिग्गी और फिल्टर प्लांट निर्माण के बाद उनमें एक बार भी पानी नहीं डालने के कारण नई डिग्गी में भी जगह-जगह दरारें आ गई है।
अल्लादीन गांव की डिग्गियों के लिए स्वीकृत पानी से तो पहले से निर्मित दो छोटी डिग्गियां भी नहीं भरी जा रही थी। फिर बिना पानी व्यवस्था इन डिग्गियों के नाम पर साठ लाख रूपये का चूना क्यों लगाया गया।
खाजूवाला प्रशासन और संबंधित जनप्रतिनिधियों से कि अलादीन गांव की पेयजल समस्या के निराकरण हेतु अधूरी पड़ी पाइपलाइन को पूर्ण कर इस मूलभूत पेयजल जरूरत को पूर्ण किया जाए ।इस गांव को 127 वी बटालियन बीएसएफ ने भी गोद ले रखा है पर गांव की यह सबसे बड़ी समस्या जस की तस बनी हुई है।
अलदीन गांव की डिग्गियों में नही है पानी, ग्रामीण परेशान
