पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्विनी गौतम ने किया खाजूवाला सहित पूगल व दंतौर थाने का निरीक्षण
खाजूवाला, पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्विनी गौतम ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार खाजूवाला वृत के तीन थानों का निरीक्षण कर पुलिस उपअधीक्षक तथा थानाधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये तथा भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय बाॅर्डर का भी अवलोकन किया।
रविवार को बीकनेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने पुलिस थाना पूगल, दंतौर तथा खाजूवाला तीन पुलिस थानों का निरीक्षण किया। पुलिस के जवानों द्वारा पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तेजस्विनी गौतम ने इस अवसर पर होली तथा शबे-ए-बरात त्यौंहार को मध्य नजर रखते हुए पूगल, दंतौर तथा खाजूवाला तीनों थानाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि रात्रि गस्त को विशेष रुप से बढ़ाया जावे, जिससे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस ईमानदारी तथा अनुशासन में रहकर कार्य करे। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि पुलिस का आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि थानों में नफरी बढ़ाई जाएगा। नशा बेचने वालों तथा तस्करों पर शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैद्य कार्य नहीं होना चाहिए, अगर ऐसा होता है तो तुरंत प्रभाव से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने अन्तर्राष्ट्रीय भारत-पाक बाॅर्डर का भी अवलोकन किया। इस मौके पर पुलिस उपअधीक्षक विनोद कुमार, खाजूवाला थानाधिकारी अरविंद सिंह, पूगल थानाधिकारी विकास बिश्नोई, दंतौर थानाधिकारी देवीलाल सहित पुलिस जवान उपस्थित रहे।