












खाजूवाला, खाजूवाला पंचायत समिति भवन के पास सरकारी जमीन में कब्जों को लेकर दो पक्षों में रविवार दोपहर को तनातनी हो गई। जिसको लेकर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और विवाद सुलझाने का प्रयास किया। विवाद ज्यादा उलझता देख वहां उपखण्ड अधिकारी व थानाधिकारी पहुंचे। जिसपर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए दोनों पक्षों को जमीन से बाहर कर दिया। एक पक्ष के व्यक्ति ने पंचायत समिति सदस्य दलीप जलन्धरा के साथ मारपीट कर ली। जिसके बाद मामले ने तुल पड़ लिया। जिसपर जलन्धरा के समर्थकों ने रविवार शांय को पुलिस थाने का घेराव किया तथा कार्यवाही की मांग की।

रविवार को दंतौर रोड़ पर पंचायत समिति भवन के पास सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर विवाद शुरू हो गया। विवाद तब शुरू हुआ जब यहां एक पक्ष तारबन्दी व कब्जा करने के लिए पहुंचे तब यहां कुछ महिलाएं व आदमियों ने आकर इस जमीन पर उनके कब्जा होने की बात कही। दो पक्षों में यह वाद-विवाद बढ़ता देख यहां पुलिस को बुलाया गया। पुलिस की एक टीम उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस ने यहां आकर दोनों पक्षों में उपजे विवाद को सुलझाने का प्रयास किया। लेकिन विवाद बढ़ता चला गया। जिसपर यहां पहुंचे पंचायत समिति सदस्य दलीप जलन्धरा के एक युवक ने थप्पड़ मारकर उन्हे नीचे गिरा दिया। इतना सब देख कर विवाद फिर बढ़ गया देखते ही देखते पुलिस की दोनों पक्षों में धक्का मुक्की होने लग गई। जिसपर यहां उपखण्ड अधिकारी व थानाधिकारी अरविन्द्र सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को मौके पर बाहर निकाल दिया।

जलन्धरा के समर्थकों ने किया प्रदर्शन
रविवार को सरकारी जमीन पर हुए विवाद में समझाइस के लिए पहुंचे खाजूवाला पंचायत समिति सदस्य दलीप जलन्धरा के एक युवक ने थप्पड़ मारा, जिसपर वहां विवाद बढ़ गया। इसके बाद जलन्धरा के समर्थक रविवार शांय को पुलिस थाना खाजूवाला पहुंचे। यहां लोगों ने उपखण्ड अधिकारी व थानाधिकारी से मारपीट करने वाले दोषी युवक को गिरफ्तार करने की मांग की। जिसपर उपखण्ड अधिकारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि मामले की गहनता से निष्पक्ष जाँच की जाएगी तथा इस मामले में दोषी लोगों पर कार्यवाही होगी।
थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि दोनों पक्षो के द्वारा परिवाद दिया गया है। जिनकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

