इस जगह धर्मशाला के कमरे से 4 शव मिलने से मचा हड़कंप, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। करौली से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए आए देहरादून के एक ही परिवार के 4 लोगों के शव जिले की रामकृष्ण धर्मशाला में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार मृतकों में माता-पिता, बेटा और बेटी शामिल हैं। घटना टोडाभीम क्षेत्र की रामकृष्ण धर्मशाला की है, जहां 12 जनवरी को परिवार ने ठहराव किया था।

धर्मशाला के कर्मचारी ने सफाई के दौरान कमरे में चारों शव देखे और पुलिस को सूचना दी। कमरे में दो शव बिस्तर पर और दो जमीन पर पड़े थे। घटना की सूचना मिलने पर टोडाभीम थाना अधिकारी देवेंद्र शर्मा, चौकी प्रभारी सुरेश कुमार और करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने जांच शुरू कर दी है

बताया जा रहा है कि चारों मृतक रायपुर (देहरादून) के एक ही परिवार के थे। मृतकों में सुरेंद्र कुमार (पिता), उनकी पत्नी कमलेश, बेटा नितिन कुमार और बेटी नीलम शामिल हैं। धर्मशाला में 12 जनवरी को नितिन कुमार के आधार कार्ड की आईडी से कमरा बुक किया गया था और 13 जनवरी को परिवार को चेकआउट करना था।

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के अनुसार मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके जल्द ही यहां पहुंचने की उम्मीद है। धर्मशाला के मैनेजर गुड्डू ने बताया कि परिवार संकट के निवारण के लिए मेहंदीपुर बालाजी धाम के दर्शन करने आया था। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।