rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

एलपीजी, क्रेडिट कार्ड से पोस्ट ऑफिस तक… आज से देश में लागू हुए ये 4 बड़े बदलाव, हर घर हर जेब पर होगा असर

सितंबर 2025 की शुरुआत हो चुकी है और हर महीने की तरह ही ये महीना भी कई बड़े बदलाव लेकर आया है. जो सीधे आम लोगों पर असर डालने वाला है. 1 सितंबर 2025 से लागू हुए इन बदलावों के बारे में बात करें, तो पहली खबर राहत भरी है, क्योंकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में सोशधन करते हुए इन्हें घटाया है, यानी सिलेंडर सस्ता हो गया है. तो वहीं दूसरी ओर तमाम बदलावों में एक झटका देने वाली खबर ये है कि एसबीआई कार्ड ने अपने कुछ क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स को खत्म किया है. आइए ऐसे ही चार बड़े बदलावों के बारे में जानते हैं….

पहला बदलाव: एलपीजी सिलेंडर सस्ता
सितंबर महीने की शुरुआत के पहले बदलाव की बात करें, तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर कटौती की है और इसके दाम 51.50 रुपये तक कम हो गए हैं. इससे पहले जुलाई और अगस्त में भी प्राइस कट देखने को मिला था. 1 सितंबर से इस सिलेंडर की कीमत नई दिल्ली में 1631.50 रुपये से कम होकर 1580 रुपये, कोलकाता में 1734.50 रुपये से घटकर 1684 रुपये, मुंबई में 1582.50 रुपये से घटकर 1531.50 रुपये और चेन्नई में एक सिलेंडर का दाम 1789 रुपये से कम होकर 1738 रुपये रह गया है. हालांकि, 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

दूसरा बदलाव: हवाई सफर होगा सस्ता
दूसरा बदलाव हवाई यात्रियों से जुड़ा हुआ है, क्योंकि बीते अगस्त महीने में हवाई ईंधन में हुई 3 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी के बाद 1 सितंबर 2025 से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इसके दाम में कटौती की है. एटीएफ के दाम घटने के एयलाइंस की परिचालन लागत में कमी आएगी और यात्रियों का सफर सस्ता हो सकता है. ताजा बदलाव के बाद नई कीमतों पर गौर करें, तो दिल्ली में 92,021.93 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर इसकी कीमत 90,713.52 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई है, तो वहीं कोलकाता में ये 95,512.26 रुपये से कम होकर 93,886.18 रुपये की गई है. मुंबई में नई कीमत 84,832.83 रुपये प्रति किलोलीटर, जबकि चेन्नई में ये 94,151.96 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है.

तीसरा बदलाव: एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम
1 सितंबर 2025 से होने वाले तीसरे बदलाव का असर क्रेडिट कार्ड होल्डर्स पर पड़ने वाला है और ये झटका देने वाला है. दरअसल, एसबीआई कार्ड्स ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ लेनदेन पर रिवॉर्ड्स पॉइंट को खत्म किया है. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देखें, तो लाइफ स्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड, लाइफ स्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड सिलेक्ट और लाइफ स्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड प्राइम धारकों को अब ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर किए गए लेनदेन पर कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा. इसके साथ ही सरकारी पोर्टल पर या मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर भी रिवॉर्ड खत्म किए गए हैं.

चौथा बदलाव : भारतीय डाक के रूल चेंज

डाक विभाग (डीओपी) ने 1 सितंबर, 2025 से बदलाव का ऐलान किया था, जिसके तहत महीने की पहली तारीख से घरेलू स्‍तर पर डाक सर्विस को स्पीड पोस्ट सेवा में मर्जर किया जा रहा है, जिसका मतलब है कि अब रजिस्टर्ड पोस्ट भी स्‍पीड पोस्‍ट की तरह ही भेजे जा सकेंगे. मतलब देश के भीतर अब इंडिया पोस्ट से कोई रजिस्टर्ड डाक स्पीड पोस्ट डिलीवरी होगी.