











पाली, चोरों का ऐसा साहस देखने को मिला है की चोर थाने से मात्र 500 मीटर दूर बैंक ऑफ बड़ौदा की छत को कटर से काटकर अंदर घुसे और बैंक स्ट्रांन्ग रूम में दस लॉकर को तोड़कर लाखों के जेवर और नकदी उड़ा ले गए।
जानकारी में सामने आया कि चोरों ने बैंक के निकट एक दुकान के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन के तार में कट लगाकर कटर मशीन का कनेक्शन किया था। कटर से बैंक की सीमेंट की छत को काटकर अंदर घुसकर चोरों ने बैंक में मौजूद नब्बे में से दस लॉकरों के लॉक तोड़ लॉकरों से लाखों रुपए के जेवर व नकदी उड़ा ले गए। चोर कटर मशीन भी वहीं छोड़ गए।
सोमवार सुबह चोरी की वारदात की सुचना मिलते ही तखतगढ़ सीओ रजत विश्नोई और थानाप्रभारी राजेन्द्र चौधरी मौके पर पहुंचे। बैंक अधिकारी भी सूचना मिलते ही पहुंचे गए। पुलिस बैंक के सीसीटीवी खंगाल कर मामले की जांच में जुटी है।

