











खाजूवाला मण्डी में लगातार चोरों के हौंसले बुलन्द होते जा रहे है। यहां चोर बंद मकान को अपना निशाना बनाते है और फिर रफुचक्कर हो जाते है। लेकिन पुलिस इन चोरों तक पहुंचने में नाकाम शाबित हो रही है। बिती रात अज्ञात चोरों ने बंद घर में सेंधमारी कर लाखों के सोना चांदी व नगदी रुपए चोरी कर लिये।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला के वार्ड नंबर 2 निवासी राकेश डेलू ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वे पूरे परिवार सहित पारिवारीक कार्य से बाहर गए हुए थे। शनिवार को सुबह जब घर पहुंचे तो घर खुला मिला तथा घर का सामान बिखरा हुआ मिला। जिसपर पुलिस को सूचना दी गई। अज्ञात चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर 8 तोला सोना, चार जोड़ी चांदी की पाजेव तथा घर में रखे हुए 50 हजार रुपए नगदी चोर ले गए।
सूचना मिलने पर खाजूवाला पुलिस के अधिकारी मौके पहुंचे व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पास ही के घर में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में तीन संदिग्ध युवक देर रात 2:15 पर आते हुए दिखाई दिये। पुलिस संदिग्ध युवकों की तलाश शुरू कर दी है। परिवादी राकेश डेलू ने बताया कि 2 दिन पहले वह पारिवारिक कार्य से बाहर गए हुए थे। ऐसे में शनिवार सुबह जब घर में आकर देखा तो मैन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर अलमारियों के तले भी टूटे हुए थे। अलमारी में रखे 8 तोला सोने के जेवरात व चार चांदी की पायल की जोडिय़ां तथा 50000 रुपए नगदी गायब मिले।

 
 
