चोरी की नीयत से घर में घुसे चोर, लोगों ने की जमकर धुनाई

बीकानेर, कोतवाली थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले भीख मांगने वाले चार युवक चोरी की नीयत से एक घर में घुस गए। घर में मौजूद वृद्धा ने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोग जमा हो गए।

इस दरम्यान दो युवक वहां से भाग छूटे, जबकि दो जनों को लोगों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई की। युवकों की धुनाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

घटना तीन दिन पहले शीतला गेट क्षेत्र में हुई। कोतवाली एसएचओ नवनीत सिंह ने बताया कि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसकी सच्चाई का पता लगाया गया। जांच में पता चला कि वीडियो दो-तीन दिन पुराना है। दोनों युवक सलमान व अरबाज यूपी के रहने वाले हैं। फिलहाल वे वापस चले गए हैं। किसी ने भी थाने में कोई शिकायत नहीं दी है।