
खाजूवाला, खाजूवाला मंडी में बंद मकान चोरों का शिकार बनते जा रहे हैं।खाजूवाला मंडी में रात के अंधेरे में चोरों ने वार्ड नंबर 22 के मकान में लाखों रुपए की चोरी कर हाथ साफ कर लिया है।

पुलिस को दिए परिवाद में मेघराज पुत्र तोलाराम ने बताया कि उनके भाई कुंदनमल पुत्र तोलाराम का मकान खाजूवाला के वार्ड नंबर 22 में है, मेरा भाई कुंदनमल चार-पांच दिन से रामेश्वरम की तीर्थ यात्रा पर गए हुए हैं। मकान बंद था, वहीं रात्रि को अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर ताला तोड़कर कमरे में अलमारी फर्नीचर को तोड़-फोड़ कर दिया और अंदर रखे 2 झुमके सोने के, एक सोने की चैन, एक सोने का मादलिया तथा 4 पाजेव, 1 किलो चांदी के बर्तन, कपड़े, साड़ियां तथा बहु के 50 हजार रुपये की बिन्ती और 15-20 हजार रुपये नगदी निकाल कर ले गए तथा मकान में तोड़फोड़ कर कर दी। मुझे मदन ने फोन पर बताया तो ढाणी से आकर देखा और मौजूद लोगों की मौजूदगी में पुलिस को सूचना दी। वहीं पुलिस ने मौका मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है तथा चोरों की तलाश में जुट चुकी है।