rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

नई कार खरीदने की सोच रहे हैं? पहले जरूर देखें इन बेहतरीन मॉडलों की पूरी डिटेल्स

अगर आप इस साल नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा ठहर जाइए। सितंबर महीने में कई बड़ी कंपनियां अपनी नई गाड़ियां लॉन्च करने जा रही हैं। इनमें Maruti Suzuki, Citroen और वियतनामी ऑटो ब्रांड VinFast शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि ये गाड़ियां अब नए GST रेट (18%) में आ सकती हैं, जिससे खरीदारों को कीमत में राहत मिल सकती है।

Maruti Suzuki Victoris

मारुति ने 3 सितंबर को अपनी नई मिडसाइज SUV Victoris को पेश किया। यह Brezza और Grand Vitara के बीच का मॉडल है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, CNG-पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन विकल्प दिए गए हैं। खास बात यह है कि यह मारुति की भारत में पहली कार है जिसमें ADAS लेवल-2 फीचर मिलता है। साथ ही इसे भारत NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

कार में 10.25 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, और 8-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Victoris की प्राइस अभी सामने नहीं आई, लेकिन इसे ₹11,000 के टोकन अमाउंट पर बुक किया जा सकता है। इसका मुकाबला Creta, Seltos, Astor और Elevate जैसी SUVs से होगा।

Citroen Basalt X

Citroen 5 सितंबर को Basalt X लॉन्च किया। इसे ₹11,000 के टोकन अमाउंट पर बुक किया जा सकता है। अनुमान है कि इसमें 6 एयरबैग, एंबियंट लाइट और रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इंजन ऑप्शन 1.2L पेट्रोल (82PS) और 1.2L टर्बो-पेट्रोल (110PS) हो सकते हैं। गियरबॉक्स में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है। इसकी कीमत मौजूदा टॉप वेरिएंट से 10-25 हजार ज्यादा हो सकती है।

VinFast VF6 और VF7

वियतनामी कंपनी ने VinFast की दो इलेक्ट्रिक SUVs (VF6 और VF7) को 6 सितंबर को लॉन्च किया । VF7 में 70.8kWh बैटरी होगी, जो 431-450km की रेंज देगी। वहीं VF6 में 59.6kWh बैटरी होगी, जिसकी रेंज 480km तक बताई जा रही है। दोनों SUVs में ADAS, 12.9 इंच टचस्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे।

नया GST स्लैब: फायदा ग्राहकों को

सरकार के नए GST स्लैब के तहत छोटी कारों और कॉम्पैक्ट SUVs पर 18% GST लगेगा। जबकि बड़ी गाड़ियों पर टैक्स 40% रहेगा, लेकिन वहां भी 8-10% तक की राहत मिलने की संभावना है।