मेरी डिमांड पूरी नहीं की तो गोली मार दूंगा…’, इस कांग्रेस नेता को मिली लॉरेंस गैंग की धमकी
शेखावाटी क्षेत्र में लॉरेंस विश्नोई गैंग का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। गैंग ने खाटूश्यामजी सहकारी समिति अध्यक्ष एवं कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव श्याम सुंदर पूनियां को रंगदारी के लिए धमकियां दी है। लॉरेंस गैंग ने परिवादी से रंगदारी मांगी और चेतावनी दी कि यदि डिमांड पूरी नहीं की गई तो गोली मार दी जाएगी। पीड़ित ने 28 सितंबर को खाटूश्यामजी थाना में मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित व उसका परिवार ही भयभती है। परिवादी श्याम सुंदर पूनियां ने एफआईआर में बताया कि 26 सितंबर की सुबह उनके मोबाइल पर दो विदेशी नंबर से कॉल आए थे। पहला फोन उन्होंने अनदेखा कर दिया। इसके बाद करीब सुबह 11:30 बजे दोबारा विदेशी नंबर से फोन आया। फोन उठाने पर सामने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस गैंग का हरि बॉक्सर बताते हुए धमकाना शुरू कर दिया। आरोपी ने उसे कहा उसके घर, दफ्तर और गतिविधियों के बारे में सब कुछ जानता है। पूनियां ने फोन काट दिया तो आरोपी ने वॉइस नोट और मैसेज में लिखा कि “मेरी डिमांड पूरी नहीं की तो गोली मार दूंगा।” पीड़ित श्यामसुंदर ने बताया कि आरोपी रंगदारी की राशि बताता उससे पहले ही उसने फोन काट दिया और दोबारा उसका फोन नहीं उठाया। पीड़ित श्यामसुंदर पूनियां का खाटू में जमीनों का कारोबार और होटल भी है।

