
R.खबर । दिल्ली के जोधपुर हाउस में 17 जनवरी की रात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कमरे में हीटर में स्पार्किंग होकर आग लग गई थी। उस समय मुख्यमंत्री कमरे में अकेले थे।
आग लगने पर सीएम ने कमरे में रखी हुई बेल बजाई। इस पर पास के कमरे में सो रहा पीएसओ वहां पहुंचा और आग को कंट्रोल किया।
घटना को लेकर गठित कमेटी ने जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है। जिसमें कई चिंताजनक खुलासे हुए हैं। वहीं, सीएम की शपथ लेने के एक महीने के भीतर ही यह ऐसी तीसरी घटना थी जिससे उनकी सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है।