खाजूवाला में इस बार बीएसएफ ग्राऊण्ड में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, उत्कृष्ठ कार्य करने वाले इन लोगों को किया जाएगा सम्मानित


खाजूवाला, खाजूवाला में हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी सामुहिक रूप से मनाया जाएगा। लेकिन गणतंत्र दिवस कार्यक्रम बीएसएफ रिट्रीट परेड ग्राऊण्ड में किया जाएगा। जिसमें बीएसएफ व खाजूवाला के समस्त विद्यालय व प्रशासनिक अधिकारी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।


उपखण्ड अधिकारी श्योराम ने बताया कि इस गणतंत्र दिवस पर हाल ही आरएएस में चयन होने पर पूनम निठारवाल, नेहा बिश्नोई, बिंदिया बिश्नोई को सम्मानित, डॉ.अमरचन्द बुनकर व डॉ. पूनाराम रोझ को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा। वहीं संतकुमार मीणा विकास अधिकारी, विनोद बड़सरा डिप्टी कमाण्डेंट बीएसएफ, अजयवीर सिंह डिप्टी कमाण्डेंट बीएसएफ, राहुल शर्मा असिस्टेंट प्रोग्रामर राजस्व विभाग, महावीर प्रसाद सूचना सहायक राजस्व विभाग, राकेश डेलू अध्यापक शिक्षा विभाग, हडमान प्रसाद अध्यापक शिक्षा विभाग, जितेन्द्र भाटी परिवहन विभाग, शिवदत्त सिग्गड़ स्वयं सेवक, विजयसिंह शिक्षा विभाग, कालीचरण शिक्षा विभाग, सुमन देवी शिक्षा विभाग, गीता कुमारी शिक्षा, सुखजीत कौर शिक्षा विभाग, आनन्द सिंह बिठ्ठू शिक्षा विभाग, मनोज कंवर अध्यापिका शिक्षा विभाग, राधाकृष्ण वरिष्ठ अध्यापक शिक्षा विभाग, मांगीलाल नगरपालिका, शिव कुमार जमादार नगरपालिका, डॉ.रवि कुमार काला पशुचिकित्सा विभाग, सचित्र वीर कॉस्टेबल पुलिस विभाग, गौरव कॉस्टेबल पुलिस विभाग, मूर्ति वर्मा पुलिस विभाग, जाकिर हुसैन सहायक सचिव कृषि विवपण विभाग, सौम्या छात्रा अध्ययन, प्रद्युम्न शर्मा छात्र अध्ययन, देवांग गोदारा खेलकूद, अमित खेलकूद, अंकुश खेलकूद, मोहित खेलकूद, सौम्या पुत्री सुरेन्द्र कुमार अध्ययन, निकिता पुत्री जगदीश अध्ययन, शालिनी पुत्री संजीव कुमार अध्ययन,

गणेश कुमार पुत्र प्रेम कुमार स्काऊट, नितीश कुमार पुत्र भानीराम स्काऊट, लियाकत खां खेलकूद, अमित कुमार खेलकूद, कमल सिंवर खेलकूद, पूजा सोमाणी पुत्री भीखमचंद सोमाणी उच्च अध्ययन, धीरज कुमार सैनी खेलकूद, गोविन्द भादू मोटिवेशनल, राकेश भादू पर्वतारोही, रिंकू यादव समाज सेवी, पियुष सोमाणी समाज सेवी, गोपाल ओझा समाज सेवी, शालू खुराना महिला एवं बाल विकास, सलीम खान अध्यक्ष बार एसोसिएशन, उपासना भादू सहायक लेखाधिकारी महिला एवं बाल विकास, विकास ज्याणी कॉस्टेबल पुलिस विभाग, नोपाराम कनिष्ठ सहायक पंचायत समिति, लक्ष्मी कुमारी कनिष्ठ सहायक पंचायत समिति, विनोद कुमार ग्राम विकास अधिकारीपंचायत समिति, चन्द्रकांत सोनी ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति, मुकुन्द मुरारी कनिष्ठ सहायक पंचायत समिति, बलराम कनिष्ठ सहायक पंचायत समिति, सुरेन्द्र कुमार पंचायत समिति, जगदीश बोड़ा पंचायत समिति, बलवीर सिंह पंचायत समिति, संजय आहूजा पंचायत समिति, तेजदान प्रगति प्रसार अधिकारी पंचायत समिति, सुनिल माहर नेहरू युवा केन्द्र, देवीलाल वर्मा स्काऊट, पूनीत शर्मा राजस्व विभाग, नरपत सिंह राजस्व विभाग, दीपक कुमार चिकित्सा विभाग, पूजा महला चिकित्सा विभाग, देवीलाल कृषि पर्यवेक्षक, नवरतन कठातला समाज सेवी, बबलू बजाज समाज सेवी, घनश्याम प्रोग्रामर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग खाजूवाला, किशनलाल नगरपालिका, विजय कुमार खत्री समाज सेवा, सतीश अग्रवाल समाज सेवा, प्रेमाराम सहायक कर्मचारी जल संसाधन खण्ड खाजूवाला, मुरारीलाल विद्युत विभाग, शिवप्रकाश विद्युत विभाग, संपतलाल सोनी चुनाव, फहद खान सूचना सहायक, कपिल ढ़ाका कनिष्ठ सहायक चुनाव, श्रवण गोदारा, राजेश कुमार, कृष्ण कुमार मीणा बीएलओ, बंशीलाल बीएलओ, जगदीश राय बीएलओ, रामचन्द्र बिश्नोई बीएलओ, रामूराम मान बीएलओ, महेन्द्र सिंह बीएलओ, हेतराम सहायक कर्मचारी, रामपाल कम्प्यूटर ऑपरेटर, रमेश कुमार अध्यापक, रोहिताश सैनी नगरपालिका, भवानी शंकर आचार्य नगरपालिका, छिंद्रपाल कौर नगरपालिका, प्रियंका पुत्री तीर्थराज अध्ययन, गोपालदास खत्री के साथ पत्रकारिता जगत में काम करने वाले विष्णुदत्त बिश्नोई, मदन अरोड़ा, रितेश यादव, सुरेन्द्र मण्डा, सुरेन्द्र डेलू, दलीप नोखवाल, ईस्माईल खां, सुखदेव सिंह को भी इस गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।