बीकानेर: व्यापारी के खाते से तीन मिनट में निकले हजारों रुपए

बीकानेर: व्यापारी के खाते से तीन मिनट में निकले हजारों रुपए

बीकानेर। साइबर क्राइम करने वाले लोगों के निशाने पर बड़े शहरों के बाद अब छोटे कस्बे भी आने लगे हैं। जहां पर लोगों को इसका निशाना बनाया जा रहा है। ऐसा ही एक वाक्य बुधवार को कोलायत हुआ। कोलायत के कई लोगों के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। मैसेज एक पीडीएफ फाइल के रूप में था। दिखने में वह किसी शादी कार्ड के निमंत्रण जैसा था और उस पर लिखा हुआ था शादी की पूरी जानकारी के लिए अंदर देखें। जिसने भी इस एप्लीकेशन पर क्लिक किया उसका मोबाइल हैक हो गया और मोबाइल को ऑपरेट करना उसके हाथ से बाहर हो गया। लेकिन बड़ा नुकसान उनको भुगतना पड़ा जिनके बैंक खातों में रुपए थे।

कोलायत के व्यापारी ओमप्रकाश रामावत के पास भी ऐसा मैसेज आया। उन्होंने शादी का निमंत्रण कार्ड समझकर उस फाइल को ओपन कर लिया। ओपन करने के कुछ समय बाद ही उनके पास पीएनबी बैंक का मैसेज आया कि आपके खाते से 10 हजार रुपए निकाले गए हैं। 3 मिनट में यह मैसेज 6 बार आया और उनके खाते से कुल 60 हजार रुपए निकल गए। वह पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे और अपने खाते के ट्रांजेक्शन बारे में जब पूछा तो उन्हें पता चला कि वह साइबर ठगी के शिकार हो चुके हैं। उनके खाते में 2 लाख 70 हजार रुपए बैलेंस था। यह तो गनीमत रही कि उनके एटीएम की लिमिट एक लाख रुपए थी ओर उन्होंने 40 हजार उसी दिन एटीएम से किसी को पेमेंट किया था, वरना उनके खाते से पूरे एक लाख रुपए निकल जाते।

ओमप्रकाश ने इस ठगी की साइबर क्राइम शाखा में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं दूसरा वाकिया गुरुवार को मढ़ गांव के राजेंद्र रामावत के साथ में हुआ। उसके पास भी वही एप्लीकेशन आई। जैसे ही उसने एप्लीकेशन को खोला तो उसका मोबाइल हैक हो गया। संयोग से वह उस समय कोलायत बाजार में ही था वह तुरंत पीएनबी बैंक पहुंचा और बैंक कर्मचारियों को अपनी बात बताई। क्योंकि ऐसी घटना एक दिन पहले ही हुई थी तो बैंक के कैशियर राम अवतार सेन व कमल सिंह ने तत्परता दिखाते हुए उसके खाते को तत्काल सीज कर दिया। जिसके कारण राजेंद्र रामावत के पैसे नहीं निकल पाए। बैंक कर्मचारी ने बताया कि अगर खाता सीज करने में दो मिनट की देरी ओर होती तो राजेन्द्र के बैंक खाते में डेढ़ लाख रुपए बैलेंस था उसमें से एक लाख रुपए निकल जाते।