R. खबर । जयपुर सेंट्रल जेल से एक बंदी की ओर से बुधवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई। फोन के बाद पुलिस प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई।
जयपुर सेंट्रल जेल में बंद दुष्कर्म के बंदी ने सीएम को शूट करने की धमकी भरा फोन जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में कर दिया। पुलिस और जेल के सीनियर अधिकारी सेंट्रल जेल पहुंचे, जहां जांच के बाद कॉल करने वाले दो बंदी से मोबाइल जब्त कर लिया। अब पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जेल में बंद पॉक्सो एक्ट के बंदी ने बुधवार सुबह कंट्रोल रूम में फोन कर सीएम को शूटआउट करने की धमकी देकर कॉल काटकर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। इसके बाद पुलिस टीमों ने तुरंत तकनीकी आधार पर जांच शुरू की और धमकी देने वाले आरोपी की पहचान कर ली। पुलिस जांच में सामने आया आरोपी 5 साल से पॉक्सो के मामले में जयपुर जेल में बंद है। इसके बाद जेल प्रशासन की और से लाल कोठी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया और जल्द ही आरोपी को प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार पूछताछ करेगी। जांच के बाद ही पता चलेगा कि आरोपी को जेल में मोबाइल कहां से मिला।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि बुधवार सुबह कंट्रोल रूम में आए कॉल की जांच करके आरोपी को चिन्हित कर लिया। जल्द ही प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।
जेल से पुलिस कंट्रोल में कॉल कर सीएम को मारने की धमकी देने के बाद अलर्ट हुए जेल प्रशासन ने रात को हैड वार्डन अजय सिंह राठौड़ व वार्डन मनीष कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया।