गैंगस्टर के नाम पर कर्मचारियों को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार। देखे वीडियो…

खाजूवाला, खाजूवाला में विद्युत विभाग के दो कर्मचारियों को लॉरेंस बिश्नोई के नाम लेकर जान से मारने की धमकी दी गई। विद्युत विभाग के दोनों कर्मचारियों को यह फोन पर धमकी 7 केएलडी कुंडल निवासी सुभाष पुत्र हरिराम जाति बिश्नोई उम्र 58 वर्ष ने दी थी।

देखे वीडियो…


इस संबंध में पुलिस थाना खाजूवाला में सुरेंद्र पुत्र हेतराम जाति कुम्हार निवासी वार्ड नंबर 13 चक 1 जी.डी.ए. पीएस घड़साना हाल जोधपुर डिस्कॉम जीएसएस किशनपुरा ने एफआईआर दर्ज करवाई हैं कि वह अपने साथी प्रमोद पुत्र मोमनाराम जाति मेघवाल निवासी 10 केडी पीएस रावला हाल टेक्नीशियन जोधपुर डिस्कॉम जीएसएस किशनपुरा में कार्यरत है। पुलिस थाना में दर्ज शिकायत के अनुसार किसी मोबाईल नंबर से अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर लॉरेंस बिश्नोई बताकर मारने की धमकी दी हैं।


खाजूवाला थानाधिकारी रामप्रताप वर्मा के अनुसार एफआईआर दर्ज कर मोबाईल नंबर को ट्रेस किया। जिसमे पुलिस ने आरोपी सुभाष पुत्र हरिराम बिश्नोई निवासी 7 केएलडी कुंडल को गिरफ्तार किया हैं और पूछताछ शुरू की हैं।