खाजूवाला, देश व प्रदेश में अपराधिक गैंग से जहां व्यापारी, आमजन, राजनेता के साथ अब किसान भी सुरक्षित नहीं है। खाजूवाला के एक किसान को व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकी मिली है।
खाजूवाला के 21 केवाईडी निवासी सोहनलाल बिश्नोई को बुधवार दोपहर 12:28 बजे वाट्सअप कॉल आता है। जिसमे उनसे 5 लाख रुपये शाम तक देने की बात की जाती है और धमकी दी गई कि अगर रुपये नही दिए तो जान से मार देगा। वही आरोपी ने फोन पर बताया कि वह श्रीगंगानगर से जावेद है और लॉरेंस बिश्नोई का धर्म भाई है। इस कॉल के बाद किसान सोहनलाल ने खाजूवाला पुलिस में परिवाद दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
धमकियों का सिलसिला जारी, खाजूवाला के किसान को भी मिली जान से मारने की धमकी
