बीकानेर, मलकीसर बस स्टैण्ड के समीप 24 जून को आटे में विस्फोटक पदार्थ मिलाकर गायों को खिलाकर मुंह में ब्लास्ट करने के मामले में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार पीपेरां गांव के समीप 24 जून को दोपहर विस्फोटक पदार्थ को आटे की गोलियां बनाकर दो गायों को खिलाने से मुंह में ब्लास्ट होने से गायों के जबड़े लूहलुहान हो गए थे। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस वृताधिकारी नारायण कुमार बाजिया ने मुआयना किया तथा आरोपियों का पता लगाने के निर्देश दिए गए। वही घायल गायों का उपचार करवाकर रोझां की गोशाला में भिजवाया गया। इस मामले में पुलिस ने पीपेरां-मलकीसर निवासी आरोपी राकेश कुम्हार, साहबराम जाट व पवन नायक को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन की पूछताछ रिमाण्ड पर लिया गया है।