rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

पुलिस व आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारी पहुंचे मौके पर

(लूणाराम वर्मा)
महाजन,
क्षेत्र के राणीसर में मंगलवार को एक खेत में तीन बम मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस व फायरिंग रेंज से आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार राणीसर के पास स्थित एक खेत में दो साबुत बम व एक टुकड़ा मिलने पर राणीसर के शंकरलाल ने महाजन पुलिस को सूचना दी। सूचना पर हैड कांस्टेबल मदनलाल जांगू मौके पर पहुंचे। साथ ही महाजन फील्ड फायरिंग रेंज से सेना की इंटेलिजेंस शाखा के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे व जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि बम काफी साल पुराने है। देखने में महज बम के खोल प्रतीत हो रहे है। पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को सूचना दे दी गई है। कल तक दस्ता पहुंचकर बमों का जायजा लेगा। फिलहाल ग्रामीणों को बमों से दूर रहने की हिदायत दी गई है। गौरतलब है कि महाजन क्षेत्र में अकसर ऐसे पुराने बम मिलते रहते है।