बीकानेर: तीन पुलिस थानों की कार्रवाई, अवैध नशे के साथ एक महिला सहित तीन गिरफ्तार
बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ जिले की तीन पुलिस थानों की टीमों ने कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोलायत पुलिस ने पांच किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित सिरसा हरियाणा निवासी काकासिंह पुत्र गगन सिंह को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में कांस्टेबल बस्तीराम व रोहिताश का विशेष योगदान रहा। वहीं नोखा पुलिस ने पांच किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित सुरपुरा निवासी भंवरी देवी पत्नी रामेश्वरलाल को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ पिछले साल भी देशनेाक पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था।
इसी तरह सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ 4.73 ग्राम स्मैक सहित उदयरामसर निवासी सदाम हुसैन पुत्र भंवर खां को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में कांस्टेबल अभिषेक व कांस्टेबल बाबूसिंह की विशेष भूमिका रही।
बीकानेर: तीन पुलिस थानों की कार्रवाई, अवैध नशे के साथ एक महिला सहित तीन गिरफ्तार
