rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला के चक 17 केवाईडी में बुधवार को गाड़ी में लगा सलेण्डर फटने से तीन जने घायल हो गए।
खाजूवाला के 17 केवाईडी में एक कार में लगा सलेण्डर फट गया। जिससे दो बच्चे व एक आदमी के चोटे लगी। जिन्हे खाजूवाला चिकित्सालय लाया गया। यहां डॉ.पुनाराम रोझ ने प्राथमिक ईलाज करके छुटी दे दी। हादसा बड़ा भी हो सकता था। गनीमत रही की तीनों के गम्भीर चोटे नहीं लगी। जिसके कारण उन्हे प्राथमिक ईलाज कर छुट्टी दे दी गई है। हादसे की सूचना मिलते ही सरपंच प्रतिनिधि 17 केवाईडी सुरेन्द्र सिंवर घायलों को लेकर सीएचसी खाजूवाला पहुंचे।