एसपी ने जारी किए आदेश, तीन थानाधिकारियों के तबादले, इनको लगाया यहां
बीकानेर। जिला पुलिस कप्तान कावेन्द्रसिंह सागर द्वारा आज एक आदेश जारी कर जिले के तीन थानाधिकारियों के तबादले किये गये हैं। इनमें छत्तरगढ़ में भजनलाल, पूगल में पवन सिंह और नापासर में लक्ष्मण सुथार को लगाया है।