खाजूवाला, महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर ओमप्रकाश पासवान के द्वारा चलाए जा रहे अभियान फलेश आउट के तहत पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सिंह सांधु के निर्देशानुसार व वृताधिकारी वृत खाजूवाला अमरजीत चावला के निकट सुपरविजन में अलग-अलग कार्यवाही की गई हैं।
थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा कुल तीन कार्यवाही जिसमे 1 किलो 45 ग्राम डोडा पोस्त, 750 ग्राम अवैध डोडा पोस्त, एक नगी तलवार बरामद कर मुकदमे दर्ज व दो युवक साईबर अपराध करते हुए धारा 170 बीएनएसएस मे पाबन्द किया गया।
थाना खाजूवाला के थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार मय स्टाफ उपनिरीक्षक सुरेश मील, उपनिरीक्षक हरपाल सिंह, श्रवण कुमार सउनि, रावताराम सउनि, धारासिंह हैडकानि, ईश्वर सिंह हैडकानि, श्रवण राम हैडकानि, दीपक कानि, लेखराम कानि, रामकुमार चालक व जाप्ता की अलग-अलग टीमो ने पिछले 24 घण्टो में अलग-अलग जगहो पर दबिश देकर आदुराम पुत्र लक्ष्मण राम जाति मेघवाल उम्र 50 साल निवासी 42 एफ करणपुर श्रीगंगानगर से 1 किलो 45 ग्राम अवैध डोडा पोस्त व सदाम पुत्र दादु खां जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवासी 8 केजेडी खाजुवाला से 750 ग्राम अवैध डोडा पोस्त व राजुराम पुत्र सुखदेव सिंह जाति बावरी उम्र 39 साल निवासी वार्ड नम्बर 25 बीडी खाजूवाला से एक नगी तलवार बरामद कर तीन मुकदमे दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है व धारा 170 बीएनएसएस मे दो गैरसायल सुरेश कुमार व साबर खां जिन्हे फोन पे के माध्यम से ठगी करते पकडकर पाबन्द करवाया गया व अभियान लगातार जारी है।