पति ने पत्नी का तलवार से काटा गला, पहले से थी प्लानिंग, सुबह बाजार से खरीदी तलावार

पति ने पत्नी का तलवार से काटा गला, पहले से थी प्लानिंग, सुबह बाजार से खरीदी तलावार

बाड़मेर में पति ने पत्नी की तलवार से गला काट हत्या कर दी। मर्डर के बाद पति मोइम खान (37) जोधपुर भागने की फिराक में था लेकिन बीच रास्ते में ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। घटना जिले के गिराब थाना के कुम्हारों की ढाणी स्थित हरसाणी गांव में देर रात 3 बजे की है। पुलिस ने मृतका रहमू (34) के शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवा दिया है। हालांकि अभी आरोपी पति ने नहीं बताया है कि मर्डर क्यों किया गया। एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पति ने पहले ही इसकी प्लानिंग कर रखी थी। इसके लिए गुरुवार को वह हत्या के लिए बाजार से तलवार खरीद कर लाया था। पुलिस के अनुसार मोइम खान गांव में अपने मां-बाप और तीन बच्चों के साथ रहता है। गुरुवार रात को माता-पिता घर के बाहर सो रहे थे। वहीं तीन बच्चे आंगन में सो रहे थे। पति-पत्नी कमरे में थे। रात करीब 3 बजे मोइम ने रहमू के गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। सुबह करीब 7 बजे परिवार के लोग अंदर गए तो रहमू के शव को देख चिल्लाने लगे। परिवार के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन आस-पास के लोग पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान मोइम वहां मौजूद नहीं था। मोइम बिल्डिंग बनाने की कारीगरी का काम करता है।