आखिर कब तक होगा डी-नोटिफिकेशन जारी, मांगों को लेकर एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन की तैयारी में जनता, 27 को रहेगा पूर्ण बाजार बन्द


खाजूवाला, खाजूवाला बचाओं संघर्ष समिति के बैनर तले 50 वें दिन भी उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सामने धरना जारी रहा। संघर्ष समिति द्वारा खाजूवाला-छतरगढ़ को बीकानेर जिले में पुन: शामिल करने की मांग पिछले ड़ेढ़ माह से की जा रही है। इस सम्बन्ध में यहां कई बार चक्काजाम, बाजार बन्द कर विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है। वहीं अब एक बार फिर से संघर्ष समिति के तत्वावधान में व्यापारियों ने 27 सितम्बर को विरोध स्वरूप बाजार बन्द करने की चेतावनी दी है।
खाजूवाला खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग ने बताया कि खाजूवाला बचाओं संघर्ष समिति के त्वावधान में 50 वें दिन भी धरना जारी रहा। वहीं सरकार के कैबिनेट मंत्री द्वारा खाजूवाला-छतरगढ़ को बीकानेर में शामिल करने का वायदा किया था लेकिन जनता आज भी इस फैसले का इन्तजार कर रही है। वहीं एक ही मांग बार-बार की जा रही है। खाजूवाला-छतरगढ़ को लेकर डी-नोटिफिकेशन जारी नहीं होता है तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि खाजूवाला, छतरगढ़, पूगल, दंतौर, लूणकरनसर, डूंगरगढ़ सहित कई स्थानों पर 27 सितम्बर को धान मण्डी बन्द रखी जाएगी। इसी के साथ ही संयुक्त व्यापार संघ खाजूवाला द्वारा निर्णय लिया गया है कि खाजूवाला का सम्पूर्ण बाजार बन्द रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बीकानेर सम्भाग में दौरा प्रस्तावित हुआ था, तब लोगों में उम्मीद जगी थी कि मुख्यमंत्री खाजूवाला आएंगे तथा डी-नोटिफिकेशन की घोषणा करेंगे। लेकिन अब दौरा श्रीगंगानगर में होगा। जिसको लेकर लोगों में निराशा भी है। वहीं खाजूवाला-छतरगढ़ को बीकानेर जिले में शामिल करने के लिए डी-नोटिफिकेशन कब तक जारी होगा इसको लेकर पूरे दिन चर्चाओं का दौर यहां गर्म रहता है।