एक रात में दो पिकअप से टायर चोरी:सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के भादरा कस्बे में चोरों ने एक ही रात में दो पिकअप गाड़ियों के टायर चुरा लिए। एक वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पहली वारदात में अरुण वाल्मीकि की पिकअप गाड़ी से दो टायर चोरी हुए। गाड़ी वाल्मीकि चौक के पास खड़ी थी। 14-15 मार्च की रात करीब 1:59 बजे डब्बा पिकअप में सवार चोर गाड़ी के पिछले दो टायर लेकर फरार हो गए। सुबह जब अरुण गाड़ी के पास पहुंचा तो टायर गायब थे। पड़ोस की दुकान के सीसीटीवी फुटेज में चोरी की पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। इसी रात दूसरी वारदात में चोर सुभाष चंद्र की पिकअप के ड्राइवर साइड के दोनों टायर चुरा ले गए। यह गाड़ी फार्मट्रेक एजेंसी भादरा के सामने खड़ी थी। भादरा पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जिम्मेदारी हेड कॉन्स्टेबल जगदीश को सौंपी गई है।