ट्रैक्टर लोडर व बाइक की भिड़ंत, मोटरसाइकिल सवार तीन लोग हुए गम्भीर घायल, दो को किया बीकानेर रैफर, रास्ते में एक ने तोड़ा दम

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में ट्रैक्टर लोडर व बाइक की आमने सामने भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गम्भीर घायल हो गए। घायलों को खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने दो लोगों को बीकानेर रैफर किया।
कार्यवाहक थानाधिकारी गुरूवरण सिंह ने बताया कि खाजूवाला से दंतौर रोड़ पर एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रैक्टर लोडर और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हुई थी। जिसमें ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया और मोटरसाइकिल सवार 30 केजेडी निवासी रतिराम जाट उम्र 25, सुमित्रा जाट उम्र 26 तथा बलराम जाट उम्र 7 साल को घायल अवस्था मे स्थानीय हस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद रतिराम जाट तथा बलराम को डॉक्टरों ने बीकानेर रैफर कर दिया। जिसमे रतिराम जाट उम्र 25 निवासी 30 केजेडी ने खाजूवाला से बीकानेर रास्ते में दम तोड़ दिया।