बीकानेर में इस जगह युवक के ऊपर से निकला ट्रैक्टर, मौत
बीकानेर। नाल थाना इलाके में आगे चल रहे ट्रैक्टर को पीछे चल रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे एक युवक सड़क पर गिर गया। ट्रैक्टर युवक के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पिता करमीसर निवासी सोहनसिंह ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। नाल पुलिस के एएसआई सुभाष यादव ने बताया कि बिजली के खंभों से लदी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली आगे-पीछे चल रही थीं। इस दौरान पीछे चल रहे ट्रैक्टर ने आगे चल रहे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। जिससे आगे चल रहे ट्रेक्टर पर सवार सुरेन्द्र सिंह उछलकर सडक़ पर गिर गया और पीछे चल रहा ट्रैक्टर सुरेन्द्र के ऊपर से गुजर गया। हादसे में सुरेन्द्र की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सुरेंन्द्र ने ट्रैक्टर से लिट ली थी। हादसे में उसकी जान चली गई।

