उधार रुपए मांगने पर चढ़ाया ट्रैक्टर, मरा हुआ समझकर भाग गया आरोपी खाजूवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में उधार के रुपए वापस माँगने पर एक व्यक्ति पर टै्रक्टर चढ़ाकर मारने का प्रयास करने का मामला दर्ज हुआ है।
थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि खाजूवाला पुलिस थाने में 1 सितम्बर को जगदीशचन्द्र पुत्र पुरखाराम जाति जाट चक 10 केजेडी खाजूवाला ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि मैंने तीन वर्ष पूर्व बलविन्द्र सिंह को ट्रैक्टर की किस्त भरने के लिए 80 हजार रुपए उधार दिए थे जो कि वापस नहीं दिए। मंगलवार को चक 3 एडीएम के पास बलविन्द्र मुझे मिला। यहां उसने मुझे देखते ही मेरे ऊपर जानबुझकर ट्रैक्टर चढ़ा दिया तथा मरा हुआ समझकर भाग गया। जिसपर पुलिस ने जगदीशचन्द्र का मेडिकल करवाया है तथा धारा 307, 341, 323 आईपीसी में मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।