खाजूवाला, खाजूवाला टैंट व्यवसायी संघ, खाजूवाला ने गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए उपखण्ड अधिकारी मिथिलेश कुमार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन सौंपकर भारत की वेडिंग इंडस्ट्रीज को बचाकर राहत देने हेतु टैंट, लाईट, जनरेटर, डीजे साऊँड, फ्लॉर, कैटरिंग, हलवाई, बैंड, फोटोग्राफर, विवाह स्थल आदि को लोकडाऊन के कारण शादी समारोह में 100 व्यक्तियों से ज्यादा के शामिल होने की रोक को हटाकर 300-400 व्यक्तियों के करने की मांग की है।

टैंण्ड एसोसिएशन अध्यक्ष रामस्वरूप ढ़ाका ने बताया कि देश में लगभग तीन करोड़ व्यापारी अपना शादी समारोह से व्यापार करते है। इस व्यापार के साथ-साथ लगभग 12-13 करोड़ कर्मचारी व मजदूरों को काम मिलता है। 22 मार्च 2020 कोविड-19 लोकडाऊन के कारण देश भर में शादी समारोह में अधिकतम 50 व्यक्तियों के शामिल होने की छूट दे रखी है। जिसके कारण सभी का व्यापार पूर्णतया बंद है। हमारे परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। हम किराए के अलावा कोई अन्य व्यापार नहीं करते हमारा आग्रह है कि आगामी जारी होने वाली गाईडलाईन में शादी समारोह में कम से कम 300-400 व्यक्तियों के शामिल होने की छूट के आदेश जारी करवाएं ताकि व्यापार चालू कर सके। इस मौके पर दर्जनों अलग अलग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया।