खाजूवाला मंडी में बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था, जिम्मेवार अधिकारी मौन

खाजूवाला, खाजूवाला में पिछले कई दिनों से ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई है। खाजूवाला के मुख्य बाजार से निकल रहे साधनों की आवाजाही के चलते लोग सड़कों के बीचो बीच साधनों को खड़ा कर देते हैं। राजीव सर्किल से आगे मीणा मार्केट, सब्जी मंडी, व सोसाइटी के आगे कई बार जाम लग जाता है। लेकिन इस बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था से लोगों को कई देर तक लाइन में इंतजार करना पड़ता है। कुछ रोज पहले इस सड़क मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी की ड्यूटी तैनात थी। लेकिन कई दिनों से नदारद पुलिसकर्मियों की वजह से इस मुख्य सड़क मार्ग पर लगातार जाम लग जाता है। खाजूवाला में बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था से संबंधित सीएलजी मीटिंग में भी मुद्दा उठाया गया था लेकिन ढाक के वही तीन पात। अधिकारी अपना कोरम पूरा कर पल्ला झाड़ लेते हैं। लेकिन बाजार में लगने वाले जाम से समस्या जस की तस बनी हुई है। खुद पुलिस की गाड़ी इस जाम में कई बार फंसती है वही तहसीलदार व एसडीएम की गाड़ियां भी इस भीड़ का हिस्सा बनती है। अधिकारियों
वह पुलिस ने देखने के बाद भी इन अधिकारियों द्वारा इस समस्या को हल करना उचित नहीं समझा है। एसएचओ को दो अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी राजीव सर्किल चौक से सोसायटी रोड तक लगानी चाहिए ताकि दिनों दिन मंडी में लगने वाले जाम की समस्या से बचा जा सके।